Online Voter Id Online Voter Id: अब ऑनलाइन मिलेगा वोटर आईडी कार्ड, घर बैठे इस ऐप से करें डाउनलोड
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mishra मिश्रा Updated Sat, 27 Nov 2021 05:43 PM IST

वोटर हेल्पलाइन - फोटो : voter helpline [ election Commission Of India]
भारतीय निर्वाचन आयोग ने अगले साल उत्तर प्रदेश,पंजाब सहित उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए एक ऐप लॉन्च किया है,इस ऐप से मतदाताओं को चुनावों में होने वाली परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। इस ऐप का नाम वोटर हेल्पलाइन एंड्रॉयड 2021 है। आयोग ने ऐप को एंड्रॉयड और आईओएस उपयोगकर्ताओं के लिए इसे प्लेस्टोर पर उपलब्ध करवा दिया है। यह चुनाव में होने वाली मतदाता की समस्या को दूर करेगा। अब मतदाता आसानी से अपना पहचान पत्र इस के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगें। इसके साथ ही अपना नाम मतदाता सूची में खोज सकते हैं। अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं,फॉर्म भी भर सकते हैं। इसके आने से लोगों में मतदान के लिए जागरूकता आएगी। उनकी मतदान से जुड़ी कोई भी समस्या का हल मिनटों में हो जाएगा। ऐसा देखा गया है कि लोग मतदान कार्ड या मतदान सूची में नाम न होने के कारण वो अपना कीमती वोट नहीं दे पाते।

भारतीय निर्वाचन आयोग - फोटो : voter helpline [election Commission Of India]
इस ऐप के माध्यम से आसानी से मतदाता अपना मतदान कार्ड और सूची में नाम देख सकेंगे। इसी कड़ी में आइए जानते हैं कैसे डाउन लोड करें ये ऐप -
- इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए।
- अपने स्मार्टफोन में प्लेस्टोर पर जाएं।
- प्लेस्टोर पर वोटर हेल्पलाइन एंडरॉयइड को टाइप करें।
- ऐप को डाउनलोड करने के लिए इंस्टॉल पर क्लिक करें।
- जब ऐप डाउनलोड हो जाएगा तो एक स्क्रीन पर पेज ओपन होगा उसको एग्री पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपको कई सारे विकल्प दिखाई देँगे।
- इन विकल्पों में आपको वोटर रजिस्ट्रेशन, शिकायत, वोटर इनफार्मेशन, बूथ सूचना, उम्मीदवार सूचना जैसे कई विकल्प दिखाई देंगे। जिनकी मदद से आपकी शिकायत दूर होंगी।

मतदान (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : पिक्साबे
क्या-क्या होंगे फायदे?
- मतदाता अपना नाम मतदान सूची में आसानी से देख सकते हैं।
- नए व्यक्ति मतदान कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन आसानी से कर सकते हैं।
- मतदान से सम्बंधित कोई भी शिकायत ऐप के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं।

मतदान (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : pexels
- मतदाता होने वाले चुनाव की जानकारी ले सकते हैं।
- चुनाव लड़ने वाले कैंडिडेट्स की जानकारी जैसे:उनकी प्रोफाइल,संपत्ति,आय,शिक्षा,आपराधिक मामलों की सूचनाएं ले सकते हैं।
- मतदान अधिकारी जैसे: बीएललो, ईआरओ, डीईओ, सीईओ से संपर्क करने में आसानी होगी।

मतदान (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : iStock
आयोग के इस ऐप से अब वोट करना काफी आसान हो जाएगा। इसकी मदद से घर बैठे चुनाव सम्बन्धी सभी समस्या को हल कर सकेंगे मतदान प्रतिशत भी बढ़ेगा। जिससे चुनाव मे आम जनता का विश्वास भी बढ़ेगा।
0 Comments