Scholarship: 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट, डिप्लोमा.. सभी के लिए भारत सरकार की स्कॉलरशिप पाने का मौका, यहां करें अप्लाई
Ratna Priya | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 02 May 2021, 02:38:00 PM
Student Scholarships: 10वीं से लेकर ग्रेजुएट तक, पीजी हो या डिप्लोमा, हर स्टूडेंट्स के पास भारत सरकार की स्कॉलरशिप पाने का मौका है। कैसे? इसकी डीटेल इस आर्टिकल में दी गई है।
हाइलाइट्स:
- स्कूल-कॉलेज.. सभी स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप पाने का मौका
- भारत सरकार दे रही है स्कॉलरशिप
- घर बैठे सिर्फ एक परीक्षा देकर पा सकते हैं छात्रवृत्ति

स्कॉलरशिप (सांकेतिक तस्वीर)
मानव संसाधन विकास मिशन (HRDM) के डिजिटल इंडिया इनीशिएटिव के तहत भारत सरकार यह छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इसका नाम है 'सक्षम' (Saksham Scholarship)। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 01 अप्रैल 2021 से जारी है। आपके पास अब अप्लाई करने के लिए 15 मई 2021 तक का समय है।
कैसे मिलेगी स्कॉलरशिप
अच्छी बात यह है कि आपको इसके लिए किसी परीक्षा केंद्र पर जाने की जरूरत नहीं है। आप किसी भी एंड्रॉयड मोबाइल फोन या लैपटॉप के जरिये यह परीक्षा घर से भी दे सकते हैं। आपको सिर्फ मेधावी स्कॉलरशिप ऐप (Medhavi Scholarship App) डाउनलोड करना होगा और इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी।
ये भी पढ़ें : GDS Vacancy 2021: भारतीय डाक विभाग में 2428 पदों पर निकलीं बंपर भर्तियां, 10वीं पास पाएं सरकारी नौकरी
टाइप ए स्कॉलरशिप - अगर परीक्षा में 60% या ज्यादा स्कोर करते हैं, तो 12 हजार रुपये मिलेंगे।
टाइप बी स्कॉलरशिप - अगर परीक्षा में 60% से कम लेकिन 50% से ज्यादा स्कोर करते हैं, तो 6 हजार रुपये मिलेंगे।
टाइप सी स्कॉलरशिप - अगर परीक्षा में 50% से कम और 40% से ज्यादा स्कोर करते हैं, तो 3 हजार रुपये स्कॉलरशिप मिलेगी।
ये भी पढ़ें : Govt Scholarships: आपकी पढ़ाई में काम आएंगी भारत सरकार की ये 5 स्कॉलरशिप्स
सक्षम स्कॉलरशिप एग्जाम के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्टर करना है। रजिस्ट्रेशन सिर्फ मेधावी मोबाइल ऐप (Medhavi mobile app) के जरिये किये जा सकते हैं। आप गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) में जाकर मेधावी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। या फिर इस खबर में नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। सभी श्रेणियों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 300 रुपये है। 16 से 40 साल तक स्टूडेंट्स इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Medhavi App Download करने के लिए यहां क्लिक करें।
Saksham Scholarship Exam 2021 Notification पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

सबसे ज़्यादा पढ़े गए
CBSE Board Exam 2021: एग्जाम के लिए रहें तैयार! सीबीएसई 12वीं क्लास का प्रश्न बैंक जारी, ये है अपडेट वर्ष 2021-22 के लिए CBSE ने बदला एग्जाम पैटर्न, क्लास 9 से 12वीं तक के लिए जरूरी अपडेट UP Board Time-Table 2021: यूपी बोर्ड परीक्षा की नई तारीखें घोषित, देखें पूरा टाइम टेबल Scholarship: 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट, डिप्लोमा.. सभी के लिए भारत सरकार की स्कॉलरशिप पाने का मौका, यहां करें अप्लाई CBSE 12th Board Exam 2021: इन सैंपल पेपर्स से करें तैयारी, सीबीएसई ने बताई मार्किंग स्कीम

लेटेस्ट विडियो : एजुकेशन
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें
सरकारी स्कॉलरशिपसक्षम स्कॉलरशिप 2021मेधावी स्कॉलरशिपStudents scholarshipsstudents ke liye scholarshipscholarship for 12th passscholarship for 10th passsaksham scholarship exammedhavi scholarship schemegovt scholarshipsEducation NewsEducation News in HindiLatest Education NewsEducation Headlinesन्यूज़ Samachar
Web Title : govt scholarship for students, saksham scholarship exam 2021 under medhavi national scholarship scheme
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
0 Comments