BSEB 12th Compartment Exam 2021: बिहार बोर्ड 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 29 अप्रैल से, जानें डिटेल
BSEB 12th Compartment Exam 2021: बिहार बोर्ड (Bihar School Examination Board) 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए जल्द ही प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे. प्रवेश पत्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे.
BSEB 12th Compartment Exam 2021: बिहार बोर्ड 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 29 अप्रैल से.
- NEWS18HINDI
- LAST UPDATED: APRIL 13, 2021, 5:52 PM IST
नई दिल्ली. बीएसईबी बिहार बोर्ड (Bihar School Examination Board) 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 29 अप्रैल 2021 से शुरू होंगी. कला, विज्ञान और कामर्स विषयों के लिए होने वाली यह परीक्षा 10 मई 2021 तक चलेगी. बीएसईबी की ओर से परीक्षा के लिए जल्द ही प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे. प्रवेश पत्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जारी किए जाएंगे.
स्कूल प्रिंसिपल विद्यार्थियों को देंगे प्रवेश पत्र
बोर्ड के अनुसार कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी होने के बाद स्कूल प्रिंसिपल अपने यूजर आईडी से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे और हस्ताक्षर के बाद वह विद्यार्थियों को देंगे.
एक या दो विषय में फेल विद्यार्थी देंगे कंपार्टमेंट परीक्षा
एक या दो विषय में फेल विद्यार्थी कंपार्टमेंट परीक्षा देंगे. राज्य भर में इस परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा.
12वीं की परीक्षा में इतने विद्यार्थी हुए थे शामिल
इस बार 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 13 लाख 50 हजार 233 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 7 लाख 3 हजार 693 छात्र और 6 लाख 46 हजार 540 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई थीं. परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी 2021 से 13 फरवरी 2021 के बीच किया गया था.
यह भी पढ़ें -
CBSE Board Exam 2021: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तारीखें बढ़ सकती हैं आगे, जानें लेटेस्ट अपडेट्स
MP Board exam 2021: मध्य प्रदेश में 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द, जानिए अब कब होगी
इस बार यह रहा पास प्रतिशत
इस बार 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कला वर्ग में 77.97 फीसदी, कॉमर्स वर्ग में 91.48 फीसदी और साइंस वर्ग में 76.28 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं. वहीं पिछले साल विज्ञान संकाय में 77.39 फीसदी, कला संकाय में 81.44 फीसदी और कॉमर्स संकाय में 93.26 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे.
सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं/ प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स/करियर से जुड़े Job Alert, हर खबर के लिए फॉलो करें-
0 Comments