Advertisement

Responsive Advertisement

UP Board Exam Date 2021: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं एग्जाम का पूरा टाइम टेबल upmsp.edu.in पर करें चेक

Digital Quick Technical

UP Board Exam Date 2021: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं एग्जाम का पूरा टाइम टेबल upmsp.edu.in पर करें चेक

UP Board Exam Date: यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का पूरा टाइम टेबल जारी कर दिया गया है.

     
  • Updated On - 9:08 pm, Wed, 10 February 21
UP Board Exam Date 2021: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं एग्जाम का पूरा टाइम टेबल upmsp.edu.in पर करें चेक
(सांकेतिक फोटो)

UP Board Time Table 2021: यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी (UP Board Datesheet 2021) कर दी है. यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होंगी. एग्जाम 12 कार्यदिवसों में संपन्न होकर 10 मई को समाप्त होंगे. वहीं, 12वीं की परीक्षाएं 15 कार्य दिवसों में संपन्न होकर 12 मई को समाप्त होंगी. परीक्षा दो शिफ्टों में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे 11.15 बजे तक होगी और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी. उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि इस साल हाईस्कूल परीक्षा में 16,74,022 लड़के और 13,20,290 लड़कियां यानी कुल 29,94,312 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं. वहीं, इंटरमीडिएट में 14,73,771 लड़के और 11,35,730 लड़कियां यानी कुल 26,09,501 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं.

UP Board 10th Date Sheet: ये है 10वीं की परीक्षा का शेड्यूल

 

24 अप्रैल –  हिन्दी, प्रांरभिक हिन्दी
26 अप्रैल – संगीत गायन
27 अप्रैल – गृह विज्ञान
28 अप्रैल – चित्रकला, रंजनकला
28 अप्रैल – कंप्यूटर
29 अप्रैल – संगीत वादन
01 मई – वाणिज्य
01 मई – सिलाई
03 मई – सामाजिक ज्ञान
04 मई – कृषि
04 मई – मानव विज्ञान, रिटेल ट्रेडिंग, सुरक्षा, ऑटोमोबाइल्स, आईटी, आईटीईएस, हेल्थ केयर
05 मई – विज्ञान
08 मई – संस्कृत
10 मई- गणित

UP Board 12th Date Sheet: ये है 12वीं की परीक्षा का शेड्यूल

 

24 अप्रैल – हिंदी
28 अप्रैल – बहीखाता तथा लेखाशास्त्र
28 अप्रैल – भूगोल
28 अप्रैल – व्यापारिक संगठन और पत्र व्यवहार वाणिज्य के लिए
28 अप्रैल – गृह विज्ञान
29 अप्रैल- अर्थशास्त्र तथा वाणिज्य भूगोल
30 अप्रैल – कंप्यूटर
01 मई – अंग्रेजी
04 मई – रसायन विज्ञान और इतिहास
06 मई – जीव विज्ञान और गणित
10 मई – गणित और प्रारंभिक सांख्यकी, समाजशास्त्र
11 मई – संस्कृत
12 मई – नागरिक शास्त्र

Post a Comment

0 Comments