Digital Quick Technical

दसवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

Image
One app for all your study abroad needs Know More x Study Abroad Board Exams 2024 🆕 Hindi Grammar Indian Exams General Knowledge More Subscribe Search for: Search Home   / Class 10th   / दसवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें? दसवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें? Team Leverage Edu   Updated on   जनवरी 17, 2024 1 minute read   छात्र की जिंदगी को बनाने का सबसे पहला अध्याय 10वीं की कक्षा होती है। यह छात्रों के जीवन की सबसे महत्वपूर्ण परीक्षाओं में से एक के रूप में जानी जाती है, आप सही रणनीति और धैर्य के साथ बोर्डों पर अच्छा स्कोर कर सकते हैं। 10वीं बोर्ड परीक्षा के बाद हम यह तय कर सकते हैं कि  साइंस ,  कॉमर्स  या  आर्ट्स  में से किस फील्ड में जाना है। साथ ही जॉब के समय हमारा रिज्यूम में 10वीं का रिजल्ट देखा जाता है। 10वीं बोर्ड परीक्षा के बाद छात्र अपने जीवन में क्या करना चाहता है तो वह उसी हिसाब से विषय चुनता है। इस ब्लाॅग में हम दसवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें के बारे में विस्तृत जानेंगे। This Blog Includes: गणित के लिए...

IGNOU ने इस कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरू, 28 फरवरी तक करें आवेदन

IGNOU ने इस कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरू, 28 फरवरी तक करें आवेदन

newimg/10022021/10_02_2021-untitled_design_-_2021-02-10t142615.778_21354788.jpg
IGNOU: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ( Indira Gandhi National Open University, IGNOU)

IGNOUइंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (Post Graduate Diploma in Corporate Social Responsibility) के लिए आवेदन विंडो फिर खोल दी है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस विषय के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे 28 फरवरी2021 तक अप्लाई कर सकते हैं।

Publish Date:Wed, 10 Feb 2021 02:27 PM (IST)Author: Nandini Dubey

IGNOU: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ( Indira Gandhi National Open University, IGNOU) ने पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (Post Graduate Diploma in Corporate Social Responsibility, PGDCSR) के लिए आवेदन विंडो फिर खोल दी है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस विषय के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 28 फरवरी, 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं।

इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने इस पीजी डिप्लोमा प्रोगाम की शुरुआत जनवरी, 2021 से शुरू हुई थी। वहीं मीडिया रिपोर्ट में पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोगाम और प्रोगाम कोआर्डिनेटर डॉ.निशा वर्गीज और प्रोफेसर पीवीके ससीधर ने कहा कि पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी प्रोगाम (PGDCSR) ओपन डिस्टेंस लर्निंग मोड में एक बहुत ही उपयुक्त प्रोगाम है। उम्मीदवार इस कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 700 रुपये का भुगतान करना होगा। 

इसके अलावा इग्नू ने हाल ही में एनवायरमेंटल इम्पैक्ट असेसमेंट (EIA) का एक सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया है। इस कोर्स की अवधि 12 सप्ताह की है। इस कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को SWAYAM मंच के माध्यम से आवेदन करना होगा। उम्मीदवारों को swayam.gov.in/IGNOU पर जाकर आवेदन करना होगा। वहीं फिलहाल विश्वविद्यालय द्वारा SWAYAM पोर्टल के माध्यम से 105 कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। 

इसके पहले इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने हाल ही में इग्नू दिसंबर टीईई 2020 के लिए संशोधित हॉल टिकट जारी किया था। एडमिट कार्ड को IGNOU की आधिकारिक साइट ignou.ac.in पर जारी किया गया था। वहीं यह परीक्षा 8 फरवरी 2021 से शुरू हो चुकी है और 13 मार्च 2021 तक दो पालियों में शुरू होगी। परीक्षा सुबह का सत्र सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम का सत्र दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। वहीं परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं।  

Comments

Popular posts from this blog

BSEB Bihar Board Matric (10th) Online Result 2021 Declared

Bihar Board BSEB Inter (12th) Result 2021

PicsArt Gold member ship FREE APK Download v19.9.1 [Gold Unlocked] BY DIGITAL QUICK TECHNICAL Share jarur kare

इटली ने किया मृत कोरोना मरीज का पोस्टमार्टम, हुआ बड़ा खुलासा इटली विश्व का पहला देश बन गया है जिसनें एक कोविड-19 से मृत शरीर पर अटोप्सी (पोस्टमार्टम) किया और एक व्यापक जाँच करने के बाद पता लगाया है कि वायरस के

E shram card benefits: रजिस्ट्रेशन के बाद क्या-क्या फायदा मिलेगा?

टाटा द्वारा फ्री रिचार्ज देने की वायरल हो रही लिंक, पुलिस ने जारी किया अलर्ट

CBSE Senior Secondary (Class XIIth) Result 2021 Post Update:- 30/07/2021 | 02:03