Digital Quick Technical
Weather Alert: कई जिलों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि, सर्दी फिर ढाएगी सितम, शीत लहर से गिरेगा पारा
- Get link
- X
- Other Apps
Weather Alert: कई जिलों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि, सर्दी फिर ढाएगी सितम, शीत लहर से गिरेगा पारा
Weather Alert News: पिछले 24 घंटों में राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश, वज्रपात और कुछ जगह ओलावृष्टि के बाद शीत लहर का अलर्ट दिया गया है. मौसम केंद्र रांची ने जो अगले पांच दिनों का मौसम पुर्वानुमान जारी किया उसमें 8 फरवरी को राज्य के उत्तरी और मध्य भाग में शीत लहर चलने की संभावना है.
- Digital Quick Technical
- LAST UPDATED: FEBRUARY 8, 2021, 12:10 AM IST
- Rahul Kumar Siddharth Roy
रांची. सर्दी एक बार फिर सितम ढाएगी. पिछले 24 घंटों में झारखंड (Jharkhand) के कई जिलों में हल्की बारिश, वज्रपात और कुछ जगह ओलावृष्टि के बाद शीत लहर (Cold Wave) का अलर्ट दिया गया है. मौसम केंद्र रांची ने जो अगले पांच दिनों का मौसम पुर्वानुमान जारी किया उसमें 8 फरवरी को राज्य के उत्तरी और मध्य भाग में शीत लहर चलने की संभावना है. वहीं, 9 फरवरी को दक्षिणी झारखंड के कई जिलों में शीत लहर चलने की संभावना बताई है. शीत लहर के चलते राज्य में न्यूनतम तापमान औसत से कम रहेगा जो लोगों को ठंड का अहसास कराएगा. वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, 10 फरवरी के बाद तापमान बढ़ने के साथ मौसम सामान्य होने के संकेत हैं.
राजधानी रांची में बीती रात हुई बारिश और ओलावृष्टि की वजह से अचानक पारा गिरने का असर मोरहाबादी मैदान में भी देखने को मिला. यहां हर सुबह मॉर्निंग वॉक पर नजर आने वाली भीड़ रविवार को नदारद दिखी. बुजुर्गों की संख्या में जहां साफ कमी नजर आई. वहीं युवा भी गर्म कपड़ों के साथ नजर आए.
Comments